रबी की फसल की तैयारियों में जुटे किसान

रबी की फसल की तैयारियों में जुटे किसान

12 अक्टूबर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी खरीफ की फसल की कटाई के बाद खाली खेतों में किसान रबी की बुआई की तैयारी में जुटे गए है हालांकि रबी की फसल के तहत अभी सरसों जुताई का कार्य किया जा रहा है वहीं गेहूं के लिए बुआई आगामी दिसंबर तक चलेगी लेकिन रबी की फसलों की बुवाई की सीजन की शुरूआत हो गई है नवंबर तक रबी की फसलों की पहले चरण में सरसों व चना की बुवाई होनी है इसके बाद दूसरे चरण में पूरे नवंबर महीने में गेहूं बुआई की जाएगी ऐसे में अब रबी की फसलों में नमी की आवश्यकता रहती हैl गत दिनों में हुई बारिश के कारण अब रात्रि में ओस गिरने कारण तापमान में गिरावट होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा खरीफ की फसल की कटाई के बाद किसानों ने ट्रेक्टर से खेतों की जुताई शुरू कर दी है जल्द ही इनमें सरसों ओर चने की बुआई की जा रहीं हैं