कथा भागवत में छठे दिवस भगवान श्री कृष्ण के अवतार का किया विस्तार से वर्णन

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
12 अक्टूबर
बड़ीसादड़ी पितृ मोक्ष श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के षष्टम दिवस को श्रीरामद्वारा दिव्य आनंद धाम में कथा व्यास स्वामी रामनिवास जी शास्त्री ने भक्तों को श्रीकृष्ण द्वारा गोपियों के वस्त्र हरण छः मास की महारास लीला कंस वध उज्जैन में श्रीकृष्ण सुदामा द्वारा संदीपनी ऋषि के आश्रम में 64 दिवस तक शिक्षा ग्रहण करना उद्धव गोपी संवाद रुक्मणि हरण जरासंध वध आदि कथाओं के प्रसंग सुनाए गए। कथा कार्यक्रम के प्रारंभ में बुधवार के यजमान श्यामसुंदर घनश्याम सोनी द्वारा एवं कथा कार्यक्रम के बीच नारायण सिंह राणावत,दशरथ नागौरी, चंद्रप्रकाश चौधरी, पंकज जैन ,रामेश्वर सोनी द्वारा कथावाचक स्वामी रामनिवास शास्त्री स्वामी अनंत राम जी शास्त्री,सुख संपतराम महाराज का शाल एवं उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। व्यास पीठ से भजन गायक लता तायल, मांगी लाल लोहार, श्याम लाल डांगी, रमेश जटिया, प्रदीप वैष्णव का सम्मान किया गया।