सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर राज्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ली ताबड़तोड़ तैयारी बैठके।

शनिवार को प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा के सन्दर्भ में ग्रामीण जनप्रतिनिधीगण कार्यकर्ताओ की बैठक 15 नवंबर को सामूदायिक भवन अरनियापंथ, अंबामाता सावा, सोनमगरी का देवरा सेमलिया में आयोजित हुई।

सीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर राज्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ली ताबड़तोड़ तैयारी बैठके।

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर राज्य मंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ली ताबड़ड़ तोड़ तैयारी बैठक की।

चित्तौड़ जनगढ़।

   राजस्थान का अशोक गहलोत के चित्तचौरगढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाली जनसभा को गति देने के लिए चित्तौड़गढ़ में राजस्थान विरासत आकर्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोक त्रिचंद जाट तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई हुआ।

  आज राज्यमंत्री ने प्रातः 10 बजे सामूदायिक भवन अरणियापंथ में अरणियापंथ, शंभूपुरा, जालमपुरा की प्रातः 11:30 बजे अंबामाता सावा में सावा, सामरी, चिकसी की दोप। 1:00 बजे सोनमगरी का देवरा सेमलिया में देवरी, सेमलिया, ओछड़ी, साहनवा के कांग्रेस जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्तागण की बैठक लेकर आकर्षण गहलोत की प्रस्तावित यात्रा के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए है ध्यानदारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो चाहा वो दिया है अब वे उन्हें और धन्यवाद देने के लिए जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारी में लग जाएं।

  बैठक में मुख्य की यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन की उपस्थति दर्ज की गई क्षति देने के लिए जनभा को सफल बनाने की गारंटी बैठक में पीसीसी सदस्य रामलाल जाट सरपंच प्रतिनिधि कालूलाल जाट , चरणसिंह जाट, सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल, युवा नेता विक्रम जाट, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष काविश शर्मा, गिरीश मोड़, छात्र संघ रुख विष्णु मेघवाल, सुनील जाट, रतनलाल जाट, प्रभु गुर्जर, अकरम हुसैन, उस्मान खान, अर्जुन लाल रायका, शांतिलाल डांगी, भेरुलाल रायका , किशनलाल मेघवाल, त्रिलोक चंद पुरबिया, अजजद शेख, बंसीलाल सालवी, शफीना खान, मिठूलाल तेली, किशनलाल गाडरी, कैलाश गाडरी, बंसीलाल आमेटा, सुनील शर्मा, नानूराम तेली, प्रकाश चंद, शोभाराम शर्मा, प्रदहला जटिया, मुकेश सेन, खेमराज सालवी, दावेदारलाल सालवी,विष्णुदास, कमलेश सिंह रावत,राजमल तेली, इश्तियाक खान, उदयसिंह रावत, अमजद,गुड्डू भाई,राजू मीरासी, शकूर मीरासी,बाबूलाल मीणा समेत अन्य नंबर वर्कर।