पानी की समस्या को लेकर वार्ड पंच ने उपखंड अधिकारी को लिखा पत्र

जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र #जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत खवारानीजी में 9 टैंकर स्वीकृति के बाद भी ठेकेदार द्वारा पानी की सप्लाई नही करने के लिए वार्ड पंच सूरजमल शर्मा ने #उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़ को पत्र लिखा।
सूरजमल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत खवारानीजी में पानी की विकट समस्या बनी हुई है इसको मध्यनजर रखते हुये ग्राम पंचायत द्वारा पानी के टैंकरों की मांग की गई थी। उसके संदर्भ में #पीएचईडी द्वारा 9 टैंकरों की स्वीकृति दिनांक 18.05.2022 को जारी कर ठेकेदार को पानी के टैंकर सप्लाई हेतु कह दिया गया । लेकिन आज दिनांक तक भी ग्राम पंचायत खवारानीजी में 1 भीं टैंकर पानी की सप्लाई नहीं हो पायी है जिससे जनता में पानी को लेकर गहरी समस्या बनी हुई है।
ग्राम पंचायत खवारानीजी में स्वीकृत पानी के 9 टैंकरों की सप्लाई तुरन्त प्रभाव से चालु करने हेतु ठेकेदार को पाबंध किया जावे । जिससे जनता को राहत मिल सके।जनता में पानी की समस्या को लेकर भारी रोष व्याप्त है ।