मुस्लिम संस्था वर्क जयपुर टीम ने रामनवमी शोभायात्रा का किया अभिनंदन

जयपुर l रोज़ा रखकर रामभक्तो की बुझाई प्यास, फल फ्रूट्स, पानी किया वितरित, बरसाए फूल वर्क राजस्थान चेप्टर ने लाइक हसन के नेतृत्व में रामगंज से गुज़र रही शोभा यात्रा का किया अभिनंदन महिला टीम ने जुलूस में शामिल महिलाओं को फ्रूट्स वितरित किए, सैयद असगर अली ने बताया कि सौहार्द तथा आपसी प्रेम और भाईचारे के लिए जरूरी है परस्पर सम्मान क्योंकि हम सब सन्वुंभू मनु और शतरूपा की संतान हैं, आदम हव्वा की संतान हैं। इसी भावना को चरितार्थ करते हुएआज जुलूस का भव्य स्वागत किया गया तथा जोरदार पुष्प वर्षा की गई।

ज्ञात रहे की वर्क संस्था सतयुग के आगमन के लिए कार्यरत है, इनका मानना है की सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा।

https://youtu.be/dtKQwSkyLFI