प्रशासन की लापरवाई से मोर को देनी पड़ी जान । समाज सेवी लोगो ने राष्ट्रीय पक्षी को बचाने की पूरी कोशिश।

प्रशासन की लापरवाई से मोर को देनी पड़ी जान । समाज सेवी लोगो ने राष्ट्रीय पक्षी को बचाने की पूरी कोशिश। नागल राजावतान दौसा - उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत मलवास में शनिवार सुबह प्रशासन की लापरवाई के कारण एक राष्टीय पक्षी मोर की मौत हो गई। समाज सेवी रोशन लाल मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्ते ने पकड़ कर घायल कर दिया।उसके बाद हमने मिलकर कुत्ते से मोर को बचाया फिर वह घायल हो गया जिसके लिए वन विभाग,उपखंड अधिकारी,तहसीलदार,थानाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को सूचना दी पर किसी ने भी नही सुनी और मोर को जान गवानी पड़ी।ये हमारे नांगल राजावतान उपखंड के प्रशासन का हाल है अधिकारियों ने फोन नही उठाया और जिन्होंने फोन का जवाब दिया उनका कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला जिससे मोर को मौत के घाट उतरना पड़ा मोर का सुबह करीब साढ़े छ बजे का मामला है उसके बाद लगातार सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार फोन किया फिर भी मौके पर कोई नही पहुंचा उसके बाद 10.18 पर मोर की मौत हो गई इस मौके पर मलवास निवासी रामभजन, केदार मीणा ने भी मिलकर मोर को बचाने में काफी सहयोग किया पर बचा नही पाए।