इसी साल हो प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव: अजय राव
रिपोर्टर नितिन सिंगला
8 मई
-इनसो ने जगाधरी हल्के में इनसो प्रदेशाध्यक्ष अजय राव जी के नेतृत्व में चलाया सक्रिय सदस्यता अभियान।
#यमुनानगर के जगाधरी हल्के में पहुंचे इनसो प्रदेशाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।
जन नायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के प्रदेशाध्यक्ष अजय राव आज जगाधरी हल्के की मीटिंग लेने पहुंचे। इस दौरान इनसो के पूर्व हल्का अध्यक्ष आर्यन गुर्जर ने अपनी टीम के साथ प्रदेशाध्यक्ष अजय राव का जोरदार स्वागत किया। इस मौके इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष अजय राव ने बैठक में इनसो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सक्रिय सदस्यता बढ़ाने की बात कही और कहा कि जन नायक जनता पार्टी व इनसो की नीतियों से युवाओं को अवगत करवाया जाए व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश के लिए किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की बात कही। प्रदेशाध्यक्ष अजय राव ने इस दौरान कहा इनसो ने हमेशा छात्रों के हकों की आवाज उठाई है। छात्रों को न्याय दिलवाने में इनसो कभी पीछे नही रही। इनसो ने हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान ही नही बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी छाप छोड़ी है। उन्होंने इस दौरान छात्र संघ चुनावों को बहाल करवाने की बात भी कही और कहा कि हरियाणा में भी छात्र संघ चुनाव बहाल करवाएं जाएंगे।
इस दौरान साहिल गुर्जर, आशीष जयरामपुर, अभिषेक, सूरज यादव, रिशु प्रधान, मोहन सैनी, यश राणा आदि काफी युवाओं ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया व सक्रिय सदस्यता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने का विश्वास भी दिलाया।