थाना रादौर की पुलिस टीम ने 348 ग्राम गांजापत्ती सहित

थाना रादौर की पुलिस टीम ने 348 ग्राम गांजापत्ती सहित
थाना रादौर की पुलिस टीम ने 348 ग्राम गांजापत्ती सहित

रिपोर्टर नितिन सिंगला

27 अप्रैल

ब्रेकिंग न्यूज़ यमुनानगर

 आरोपी किया गिरफ्तार

,            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए थाना रादौर की पुलिस टीम ने एक युवक को 348 ग्राम गांजापत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

               थाना प्रबंधक कमलजीत ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर रादौर अनाज मंडी में खड़ा है। इस सूचना के आधार उप निरीक्षक नरसिंह, जगमाल सिंह, मुख्य सिपाही संदीप सिंह, अनिल कुमार, विजय कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर वहाँ घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ पंचायती राज श्री संदीप कौशिक को बुलाया गया। इसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 348 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान राधे यादव पुत्र युगो यादव वासी गांव भराही थाना मधेपुर बिहार हॉल वासी अनाज मंडी रादौर के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।