प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वाले नागरिकों को टैक्स में मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
रिपोर्टर नितिन सिंगला जगाधरी
6 मई
प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वाले नागरिकों को टैक्स में मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
प्रोपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन- कवर पाल
#यमुनानगर, - हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कवरपाल ने कहा कि प्रदेश में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। सरकार ने शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि को बढ़ाया है और अब 31 जुलाई, 2023 तक जमा करवाने वालों को ब्याज राशि में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
शिक्षा मत्री ने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने आम जनता से अपील कि है कि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठाए और संबंधित अधिकारियो को भी चाहिए वे जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस छूट का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहरी निकायों में टैक्स संग्रहण भी ज्यादा होगा।