घटियावली में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 8 को।

शंभूपुरा। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घटियावली में शुक्रवार 8 दिसम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा।

घटियावली में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 8 को।

घटियावली में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 8 को।

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार

शंभूपुरा। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घटियावली में शुक्रवार 8 दिसम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार अलख नयन आई हॉस्पिटल उदयपुर व जिला अन्धता नियंत्रण समिति उदयपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

   शिविर शुक्रवार दिनांक 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से 1:30 बजे तक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर घटियावली में आयोजित होगा।

    इस शिविर में राजस्थान के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की टीम आंखों की जांच करेगी एवं परामर्श देगी।

प्रयत्नम् शोध एवं सेवा संस्था चित्तौड़गढ़ द्वारा क्षेत्र के सभी बुजुर्ग, माता-बहनों, परिजनो से इस शिविर में आकर लाभ उठाने एवं अन्य नागरिकों को प्रेरित करें कि अपील की।