ट्रॉली चोरी के 2 मामलो में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त को शंभूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

निहाल दैनिक समाचार
16 सितम्बर 2022
संवाददाता ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
15 सितंबर! शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर में बताया कि थाना क्षेत्र से चोरी हुई टेक्टर की ट्रॉलीयो के दो अलग अलग प्रकरण दर्ज हुए, उच्चाधिकारियों के आदेश पर इनकी गम्भीरता को देखते हुए थाना हाजा पर पुर्व में भी दर्ज ट्रोली चौरी के प्रकरण के साथ पत्तैरशी माल मुल्जिमान करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था। जिस पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई बलवंत सिंह मय टीम ने त्वरित अनुसंधान कर चौरी की घटना को अंजाम देने वाले मूल्जिम मनीष पिता रतन लाल सालवी निवासी जालमपुरा थाना शम्भपुरा व खरिददार श्रवण बंजारा पिता गोपाल बंजारा निवासी सालरिया की बालद थाना साड़ास जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। तथा उक्त प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्त श्रवण पिता नारायण गाडरी निवासी भण्डारिया थाना सदर चित्तौडगढ को नामजद कर तलाश की जा रही थी। जिस पर टीम ने अथक प्रयास करते हुए मुख्य अभियुक्त श्रवण पिता नारायण गाडरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभीरक्षा में भिजवाया गया है।