राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत पीएम स्वानिधि योजना का स्टेट बैंक में लगाया कैंप
चित्तौड़गढ़।राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्टेट बैंक रावतभाटा में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे प्रधान मंत्री स्व निधि योजना के आवेदकों को लाभान्वित किया गया,

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत पीएम स्वानिधि योजना का स्टेट बैंक में लगाया कैंप
चित्तौड़गढ़।राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्टेट बैंक रावतभाटा में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे प्रधान मंत्री स्व निधि योजना के आवेदकों को लाभान्वित किया गया,
जिला परियोजना अधिकारी विनोद कुमार गन्ना ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 13 आवेदकों को हाथो हाथ कैंप में ही लोन स्वीकृत किए और नए आवेदन पत्र जमा किए गए , कैंप आयोजन में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कमल किशोर का भी मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से निधि सिंह, मोहित खंडाल ने अपनी सेवा प्रदान की, अधिशासी अभियंता नगर पालिका रावतभाटा मुकेश जी नागर ने बताया कि स्वरोजगार योजना, पीएम स्वानिधि योजना के लिए पात्र आवेदक जो लोन लेने की इच्छुक हैं वह नगर पालिका रावतभाटा कमरा नंबर 11 राष्ट्रीय शहरी की आजीविका मिशन प्रभारी और सीईओ कृष्णा प्रजापति से संपर्क कर अपने आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकते है, ताकि निर्धारित समय पर उन्हें स्वरोजगार योजना हेतु राज्य सरकार और केंद्र सरकार की निर्धारित योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराने हेतु भिजवाया जा सके।