बड़ोदिया पंचायत के चौकड़ी गांव के युवाओं ने लंपी वायरस से गोवंश को बचाने के लिए किया टीकाकरण
बड़ोदिया पंचायत के चौकड़ी गांव के युवाओं ने लंपी वायरस से गोवंश को बचाने के लिए किया टीकाकरण
चोगावड़ी मे युवाओं ने किया गोवंश का टीकाकरण
बड़ोदिया पंचायत के चोगावड़ी गांव के युवाओं ने लम्पी डिसेस से गोवंश को बचाने की मुहीम मे गायों का टीकाकरण किया भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजमल सुखवाल ने बताया की चोगावाड़ी गांव मे ग्रामीणों के सहयोग से गांव मे आवारा गायों को लम्पी नामक महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए टीके लगाए इस दौरान राकेश लोहार कमरुद्दीन विष्णु माली दीपक जाट मनोज गुर्जर मनोज गुर्जर रमेश गुर्जर मुकेश गुर्जर राजू गुर्जर राधेश्याम गुर्जर सत्तू प्रजापत अजी गुर्जर नारायण गुर्जर दीपक जाट राजू गुर्जर बुधराम जटिया मनोज प्रजापत मुकेश जाट कमलेश लोहार श्रवण गुर्जर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे