जय श्री राम आप सभी कपासन नगर व ग्रामीण क्षेत्र सनातन धर्म प्रेमी पिता तुल्य बुजुर्गों माताएं बहने व भाइयों व बच्चों को सूचित किया जाता है कि - हिंदू संस्कृति एवं गौ रक्षा हेतु तथा धर्म रक्षा हेतु सभी को जागृत पाठ कराया जाएगा!
जय श्री राम आप सभी कपासन नगर व ग्रामीण क्षेत्र सनातन धर्म प्रेमी पिता तुल्य बुजुर्गों माताएं बहने व भाइयों व बच्चों को सूचित किया जाता है कि - हिंदू संस्कृति एवं गौ रक्षा हेतु तथा धर्म रक्षा हेतु सभी को जागृत पाठ कराया जाएगा! ????जो कथा के पहले हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा ???? उसके बाद श्री राम कथा का प्रवचन चालू होगा ???? कथा स्थान - श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर( कपासन )???? कथा का समय- दोपहर 1:00 से 4:00 तक ???? कथा दिनांक - 21/7 /2022 दिन गुरुवार से 29/7/ 2022 दिन शुक्रवार तक कथा चलेगी ???? यह कथा श्रावण महीने के उपलक्ष्य में कराई जा रही है | अतः आप सभी राम भक्तों से निवेदन है कि समय का ध्यान देते हुए श्री राम कथा रूपी गंगा में स्नान करें और पान करें ???? कथावाचक _ पंडित श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी (शांडिल्य) काशी क्षेत्र प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)