अब शालिग्राम ₹15 लाख के चांदी के नए झूले में विराजेंगे सांवलियाजी |
चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित विश्व विख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी में श्रावण मास में भगवान के बाल स्वरुप शालिग्रामजी भेंट में आए नए झूले में विराजेंगे।

अब शालिग्राम ₹15 लाख के चांदी के नए झूले में विराजेंगे सांवलियाजी |
चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित विश्व विख्यात कृष्ण धाम सांवलियाजी में श्रावण मास में भगवान के बाल स्वरुप शालिग्रामजी भेंट में आए नए झूले में विराजेंगे।
सांवलियाजी मंदिर मंडल प्रशासन ने बताया कि एक श्रद्धालु ने अपनी स्वेच्छा से सांवलिया जी को 15 लाख की लागत से बना 14 किलो 600 ग्राम का लकड़ी पर चादी चढ़ा कर बनाया गया झूला भेंट किया। परंपरा अनुसार श्रावण मास में मंदिर के चौक में चांदी के झूले में भगवान के बाल स्वरुप शालिग्राम को विराजित किया जाता है। वर्तमान में उपयोग हो रहा झूला 35 साल पुराना था। अब इसके स्थान पर नया झूला लगाया गया