भारतीय मजदूर संघ ने ध्वजा फहरा रैली निकाली।
चित्तौड़गढ़ भारतीय मजदूर संघ के 70वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बिरला सीमेंट स्थित CCW गेट पर भारतीय मजदूर संघ के सभी साथियों द्वारा ध्वज फहराया और रैली का शुभारंभ किया जो की 80 फूट चौराहा पर होते हुए सर्वदेवायतान मंदिर चंदेरिया पर पहुंचे वहां भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया
भारतीय मजदूर संघ ने ध्वजा फहरा रैली निकाली।
चित्तौड़गढ़ भारतीय मजदूर संघ के 70वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बिरला सीमेंट स्थित CCW गेट पर भारतीय मजदूर संघ के सभी साथियों द्वारा ध्वज फहराया और रैली का शुभारंभ किया जो की 80 फूट चौराहा पर होते हुए सर्वदेवायतान मंदिर चंदेरिया पर पहुंचे वहां भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीमेंट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल शर्मा का मार्गदर्शन मिला एवं बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ इकाई बिरला सीमेंट चंदेरिया के अध्यक्ष जयदेव नाथ योगी ने कि जिसमें संगठन के बाहर से पधारे हुए पदाधिकारी माइंस महामंत्री गणपतसिंह, लोकेंद्र सिंह, कमलेश तिवारी, भुवनेश, कालू सेन, प्रेम शंकर पुरबिया, जितेंद्र जाट आदि ने उद्बोधन दिया।
इस दौरान महामंत्री सुरेंद्र सिंह गहलोत एवं कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी माइंस यूनियन अध्यक्ष मनजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष पवन भट्ट, उपाध्यक्ष हरीराज सिंह भाटी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मण दास वैष्णव, प्रचार मंत्री विजेंद्र नायक, कार्यालय मंत्री भगवती लाल सालवी एवं कार्यकारिणी के सदस्य लालू राम वैष्णव, रतन सिंह, रूपेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, कांत सिंह गहलोत, रंजीत पूर्ण वैष्णव, लालचंद, दुर्गेश, प्रकाश, दीपक बुनकर, भीम सिंह, बहादुर सिंह, हरि सिंह, दिनेश माली, रतन कुमावत, सोहन दास, सुरेश शर्मा, सोनू सिंह, मनीष दमानी, प्रकाश सरकार दीपक भोई, किशन गर्ग, किशन किर, जगदीश लोहार एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।