ग्रामीण स्वराजेगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का समापन
चित्तौड़गढ़।बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वराजेगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा गाँव बिनोता तह. निम्बाहेड़ा में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क 13 दिवसीय सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण दिया गया।

ग्रामीण स्वराजेगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का समापन
चित्तौड़गढ़।बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वराजेगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा गाँव बिनोता तह. निम्बाहेड़ा में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क 13 दिवसीय सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुजा कंवर गौड़ ग्राम विकास अधिकारी बिनोता, राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद से ब्लाॅक परियोजना प्रबंधक अनिल सेन एवं नीति आयोग से ब्लाॅक प्रोग्राम फेलो आयुषी आमेटा थे।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया एवं विभिन्न प्रेरणात्मक गतिविधियों की सहायता से अपना लक्ष्य प्राप्त करने के उद्धेश्य से भी अवगत कराया गया। एवं प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
मास्टर ट्रेनर श्वेता मुन्दड़ा ने प्रतिभागियों को आई-ब्रो, मेनीक्योर, पेडीक्योर, रिबोर्डिंग, हाईलाईटिंग, हेयर स्पा, ब्राईडल मेकअप, पार्टीमेकअप, हेयर कटिंग, फैशियल, ब्लीज, डिटेन, हेयर स्टाईल, हेयर स्टाईल यूजिंग मशीन, हरबल हेयर हीना, हेयर कलर, साड़ी डेपिंग, वेक्स, इत्यादि सिखाया।
बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, सिलाई, मोबाईल रिपेयरिंग, टैली, होममेड अगरबत्ती निर्माता, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मुर्गी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है।
अन्त में फैकल्टी, श्री सन्तोष शर्मा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया।