अखिल भारतीय सुखवाल महासभा अध्यक्ष का अल्प प्रवास पर आने पर कसारा खेड़ी में हुआ स्वागत

अखिल भारतीय सुखवाल महासभा अध्यक्ष का अल्प प्रवास पर आने पर कसाराखेड़ी मे हुआ स्वागत आज कसाराखेड़ी गांव मे अल्प प्रवास पर पधारें अखिल सुखवाल महासभा पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल सुखवाल का समाज के गणमान्य समाजजनों द्वारा ऊपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन इस मोके राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महासभा द्वारा चलाये जा रहे सदस्य्ता अभियान मे समाजजनों को अधिकाधिक संख्या मे जुड़ने के लिए आग्रह किया गया साथ ही महासभा द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यकर्मो की जानकारी भी दी गई इस मोके हरलाल सुखवाल तुमबड़िया नारायण लाल पारलिया भेरू लाल पारलिया रामेश्वर लाल काराखेड़ी घनश्याम पुरोहित कन्नौज शंकर लाल ऊंचकिया शंकर लाल बनाकिया भूरा लाल बामनिया मोहन लाल तुमड़िया प्रकाश पोटला भेरू लाल बनाकिया प्रभु लाल रूद जगदीश काराखेड़ी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजमल सुखवाल युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सुखवाल पारलिया आदि उपस्थित थे