भोईखेङा को मिली बङी सौगात भेरङा माइन्स का मीठा पानी आयेगा भोईखेङा 

चितौङगढ के लोकप्रिय सासंद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशानुसार एवं भोईखेङा के कार्यकर्ताओं और निवासियों की मांग पर सी पी जी जोशी द्वारा आज जलदाय विभाग के अधिकारियों जेईन,ऐईन को तुरंत भेजकर क्षेत्र का मोका मुयाना करवाया सर्वे करके अधिकारियों ने बताया कि अतिशीघ्र डीपीआर बनाकर स्वीकृति करके टेंडर लगाकर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

भोईखेङा को मिली बङी सौगात  भेरङा माइन्स का मीठा पानी आयेगा भोईखेङा 

भोईखेङा को मिली बङी सौगात

भेरङा माइन्स का मीठा पानी आयेगा भोईखेङा 

चितौङगढ के लोकप्रिय सासंद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशानुसार एवं भोईखेङा के कार्यकर्ताओं और निवासियों की मांग पर सी पी जी जोशी द्वारा आज जलदाय विभाग के अधिकारियों जेईन,ऐईन को तुरंत भेजकर क्षेत्र का मोका मुयाना करवाया सर्वे करके अधिकारियों ने बताया कि अतिशीघ्र डीपीआर बनाकर स्वीकृति करके टेंडर लगाकर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।