कांग्रेस प्रत्याशी आंजना का स्वागत आंजना बोले- एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/29 खत्म करना उनकी प्राथमिकता
चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव प्रचार में भी तेजी आ गई है। चित्तौड़गढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने रिठोला चौराहे स्थित एक रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
कांग्रेस प्रत्याशी आंजना का स्वागत आंजना बोले-
एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/29 खत्म करना उनकी प्राथमिकता
चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव प्रचार में भी तेजी आ गई है। चित्तौड़गढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने रिठोला चौराहे स्थित एक रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 10 वर्षाें से इस सरकार में है, लेकिन समाज के सभी वर्ग केन्द्र की सरकार से हतोत्साहित है। उन्होंने कहा कि किसान, बेरोजगार युवा, उद्योगपति, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों के चलते उपेक्षित महसूस कर रहा है। इस दौरान स्वीकार किया कि आजादी से पहले भी कांग्रेस में कई गुट रहे है और वर्तमान समय में भी ऐसा हाेना नई बात नहीं है लेकिन कांग्रेस के सारे गुट और खेमे उदयलाल आंजना के साथ है। उन्होंने किसान विरोध केन्द्र की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया वही कहा कि एकजुट होकर चुनाव लड़ना समय की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और युवाओं को मौका देना चाहते थे लेकिन सोनिया गांधी ने उन्हें चुनाव का टिकट दिया है और कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव में खड़े है।
सीपीएस पद्धति किसान विराेधी
पूर्व केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/29 काे खत्म करना उनका संसद में पहला मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस एक व्यक्ति को पकड़कर हनुमान जी की पूंछ बना देती है। जिसका कोई अंत नहीं होता और गरीब किसानों को डरा-धमका कर लाखों रूपये का शोषण करती है। उन्होंने सीपीएस पद्धति की खेती पर बोलते हुए कहा कि सीपीएस पद्धति से अब किसान खेती भी नहीं करना चाहता और अाने वाला समय आएगा कि किसान अफीम की खेती बंद करने को मजबूर होगा। इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के मामले में आंजना ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने चंदा दो टेंडर लो का खेल खेलकर करोड़ों रूपये का इलेक्ट्रोरल बॉन्ड लिये है वहीं उन्होंने कहा कि एक सटोरियां 1300 करोड़ रूपये देकर क्या साबित करना चाहता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया जिसने इस मामले को खोला। अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि दुनियाभर में लोकतंत्र की स्थिति बदतर होती जा रही है, लेकिन देश में राहुल गांधी सीना तानकर लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में अभूतपूर्व वातावरण है और केन्द्र में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी।
रिठोला चौराहे स्थित रिसोर्ट में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आंजना का हल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदयाल शर्मा, प्रमोद सिसोदिया, अरविन्द ढीलीवाल, अरूण कंडारा, महिला जिलाध्यक्ष नीतू कंवर, कान सिंह भाटी, डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट, भैरूलाल जाट, किशनलाल जाट, किशोर धाकड़, शोभालाल गुर्जर, आरके चौधरी, प्रभुलाल गुर्जर, आशाराम गाडरी, नरेश, ऋतुराज सिंह, महावीर नागौरी, अरुण कंडारा ,शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष शर्मा, आरीफ कुका, लाला गुर्जर, आरके चौधरी, डाल चंद मेनारिया, रतन लाल गाडरी, लादू जाट,महेंद्र छापरवाल,कौशल बैरवा,भेरू लाल चौधरी,दिनेश सिसोदिया,दीपक सिंह राठौड़,युवराज श्रीमाली,यमराज नरेड़ी, अभिषेक गर्ग, नरेंद्र विजयवर्गीय, मनीष चावला,अनीस,शोएब, करण सिंह सिसोदिया,निर्मल जैन,भंवर लाल मेनारिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।