बजरंगियों ने मंगलवार के दिन देवलोक गमन वानरराज का किया अंतिम संस्कार किया पुण्य कार्य

चित्तौड़गढ़ 6 मई: गांव बराडा से सूचना राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील सुरक्षा प्रमुख चित्तौड़गढ़ को सूचना मिली कि गांव बराडा में गांव के बीचों-बीच एक वानराज की अकारणों के चलते देवलोक गमन हो गया

बजरंगियों ने मंगलवार के दिन देवलोक गमन वानरराज का किया अंतिम संस्कार किया पुण्य कार्य

*चित्तौड़गढ़ 6 मई: गांव बराडा से सूचना राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील सुरक्षा प्रमुख चित्तौड़गढ़ को सूचना मिली कि गांव बराडा में गांव के बीचों-बीच एक वानराज की अकारणों के चलते देवलोक गमन हो गया

जिसकी सूचना मिलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के लक्ष्मीपुरा अखाड़ा सह प्रमुख श्याम सुंदर लोधा ,पहलवान मोनू लोधा वह बराड़ा गांव के ही राजकुमार जाट , किशन जाट, रमेश वैष्णव, नरेश लोधा, अंकित लोधा गांव के लोगों ने मिलकर वानरराज का विधि विधान पूर्वक दाह संस्कार कर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा ने कहा कि जीस प्रकार देखा जाए की वनराज जोकि त्रेता युग में भगवान प्रभु श्री राम की सेना थी और प्रभु श्री राम के हर काम काज में की घड़ी में वानर सेना ही इनका निस्वार्थ भाव से साथ दिया इन्हें मानव होने का भी दर्जा दे सकते है तो इनका खयाल भी सव लोगों की ठोकरो में नहीं भटके इसलिए हम हिंदू संगठन वाले साथी हमेशा अपनी संस्कृति का ध्यान रखते हुए ऐसे पूर्णय कार्य करते हैं जैसे हमारे हिंदू समाज पर कलंक ना लगे इसीलिए पुण्य कार्य करते हैं और लोगों को भी करने के लिए कहते हैं जो संस्कृति के खिलाफ हो उन कार्यों को करना ही अपना सबका पुण्य का कार्य है*