जमाबंदी में प्रजापत की जगह कुमावत लिखे जाने वाले एकतरफा आदेश को राजस्थान सरकार ने किया खारिज नया संशोधित आदेश जारी

*जमाबन्दी में प्रजापत की जगह कुमावत लिखे जाने वाले एकतरफा आदेश को राजस्थान सरकार ने किया खारिज, नया संशोधित आदेश जारी।* चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के उदयपुर संभागीय अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने समाजजनों के एकजुट संघर्ष की बदौलत जमाबन्दी में प्रजापत की जगह कुमावत लिखे जाने वाले एकतरफा आदेश को राजस्थान सरकार द्वारा खारिज कर नए संशोधित आदेश जारी करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। महासंघ के उदयपुर संभागीय अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने बताया कि विगत माह 21 सितंबर को जमाबन्दी में प्रजापत/कुमावत के लिये राजस्व विभाग द्वारा जारी किये एकतरफा आदेश को आज 10अक्टूबर को राजस्थान सरकार ने खारिज कर दिया है, वही राजस्व विभाग द्वारा सोमवार 10 अक्टूबर को ही फिर से नया संशोधित आदेश जारी करते हुए इसकी पालना के लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है । अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के भोलाराम प्रजापत ने बताया कि 21 सितम्बर 22 को जारी प्रजापति, कुम्हार की जगह कुमावत लिखे जाने के परिपत्र में एकतरफा आदेश से समूचे प्रदेश के प्रजापत समाज मे रोष व्याप्त हो गया था जिसके चलते राजस्थान प्रदेश में विगत 30 सितम्बर से समाज आन्दोलनरत था इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर महासंघ द्वारा 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था उक्त समस्या को राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से लिया और राजस्व विभाग ने सोमवार 10 अक्टूबर को उक्त आदेश को खारिज कर दिया है एवं नया आदेश जारी करते हुए डिजिटल अभियान से पूर्व के रिकार्ड को ही सही माना ओर दोनों ही समाज के शब्दों को यथावत रखे जाने के लिये समस्त जिला कलेक्टरों को पुनः आदेश जारी किया है, कुम्भकार महासंघ के सम्भागीय अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने बताया कि सम्भाग में संग़ठन के समस्त पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं युवा जिला अध्यक्ष व जिला लेवल पदाधिकारी, उपखण्ड अध्यक्ष, तहसील ओर नगर अध्यक्ष व समस्त लेवल के कार्यकारिणी पदाधिकारियों की जागरूकता से आंदोलन के दौरान सराहनीय कार्य हुआ है जिसके चलते सरकार ने समाज की बात को गम्भीरता से लिया एवं सोमवार को एकतरफा आदेश खारिज करके नया संशोधित आदेश जारी किया , उदयपुर सम्भाग के सभी समाजजन महासंघ के इस संगठनात्मक ढांचे के मार्फत अपनी बात सरकार तक पहुंचाने में सफल रहे, समाज की ये एकता हमेशा कायम रहे । महासंघ के उदयपुर सम्भाग अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने मीडिया को बताया कि उदयपुर जिलाध्यक्ष विष्णु प्रजापत, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत, चितोडगढ़ जिलाध्यक्ष बगदीराम प्रजापत, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश प्रजापत सहित पूरे सम्भाग के सभी जिला अध्यक्ष, युवा जिला अध्यक्ष , जिला व उपखण्ड स्तर, के पदाधिकारी, तहसील व नगर अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के सभी अन्य संगठनों व चोखलो के युवा और वरिष्ठ नागरिकों की जागरूकता के सामने सरकार को प्रजापत समाज की बात माननी पड़ी और सोमवार को सरकार ने एकतरफा आदेश निरस्त करते हुये नया संशोधित आदेश जारी करके जमाबन्दियो में हुई गड़बड़ी को सुधार करने के लिये प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया है ।

जमाबंदी में प्रजापत की जगह कुमावत लिखे जाने वाले एकतरफा आदेश को राजस्थान सरकार ने किया खारिज नया संशोधित आदेश जारी