पुलिस थाना गंगरार क्षेत्र में किंग्स वाटर पार्क नेषनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर हुई मारपीट, रूपये व दस्तावेज छीन कर गेंगवार करने की घटना को लेकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर, मुल्जिमान को तीन दीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य नामजद वांछित मुल्जिमान की तलाष हेतु विषेष टीमो का गठन कर तलाष में रवाना किया गया।

चित्तौड़गढ़ दिनांक 06.06.2024 को प्रार्थी श्री संजय वैष्णव पिता छितर दास वैष्णव उम्र 46 साल निवासी साडास पुलिस थाना साडास जिला चित्तौड़गढ ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि में व मेरे साथर श्री देवी लाल जी जाट पुर्व प्रधान निवासी सोनियाणा अपने साथियो के साथ भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे कि किंग्स वाटर पार्क नेषनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर कुछ बच्चो के चिखने व चिल्लाने की आवाज आ रही थी।

पुलिस थाना गंगरार क्षेत्र में किंग्स वाटर पार्क नेषनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर हुई मारपीट, रूपये व दस्तावेज छीन कर गेंगवार करने की घटना को लेकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर, मुल्जिमान को तीन दीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य नामजद वांछित मुल्जिमान की तलाष हेतु विषेष टीमो का गठन कर तलाष में रवाना किया गया।

पुलिस थाना गंगरार क्षेत्र में किंग्स वाटर पार्क नेषनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर हुई मारपीट, रूपये व दस्तावेज छीन कर गेंगवार करने की घटना को लेकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर, मुल्जिमान को तीन दीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य नामजद वांछित मुल्जिमान की तलाष हेतु विषेष टीमो का गठन कर तलाष में रवाना किया गया।

चित्तौड़गढ़ दिनांक 06.06.2024 को प्रार्थी श्री संजय वैष्णव पिता छितर दास वैष्णव उम्र 46 साल निवासी साडास पुलिस थाना साडास जिला चित्तौड़गढ ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि में व मेरे साथर श्री देवी लाल जी जाट पुर्व प्रधान निवासी सोनियाणा अपने साथियो के साथ भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे कि किंग्स वाटर पार्क नेषनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर कुछ बच्चो के चिखने व चिल्लाने की आवाज आ रही थी।

जिस पर में व देवी लाल जाट किंग्स वाटर पार्क के अंदर गये व अंदर जाकर देखा तो उक्त बच्चे हमारी पंचायत व मण्डल के होकर किंग्स वाटर पार्क के कर्मचारी उनके साथ गाली गलोच व बदतमीजी कर रहे थे। जिस पर उक्त कर्मचारियो को बच्चो के साथ गलत व्यवहार नही करने का उलाहना दिया तो मौके पर मौजुद किंग्स वाटर पार्क के कर्मचारियो ने हमारे साथ लकड़ियो व सरियो से मारपीट शुरू कर दी थी। तथा बिच बचाव में आये लोगो के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे मेंरे व प्रधान साहब के गम्भीर चोटे आई है। तथा मेरी जेब से रूपये व दस्तावेज भी उक्त कर्मचारियो ने छिन लिये है। वगैरा रिपोर्ट पर संघीन धाराओ में प्रकरण दर्ज कर मामले की गम्भीरता हो देखते हुए अनुसंधान श्रीमान रविन्द्र प्रताप सिंह, आर.पी.एस., वृत्त गंगरार द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उक्त घटना में शरिक लोगो की तलाष हेतु श्रीमान सुधीर जोषी, पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला चित्तौड़गढ के आदेश की पालना में व श्रीमान परबत सिंह जैतावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, (मुख्यालय) जिला चित्तौड़गढ के निर्देशन व मन् रविन्द्र प्रताप सिंह, वृत्ताधिकारी, वृत्त गंगरार के सुपरविजन में पुलिस थाना गंगरार थानाधिकारी मोती राम पु.नि. की एक टीम का गठन किया जाकर तलाष में रवाना किया गया। जिस पर उक्त टीम ने तकनीकि व मनोवैज्ञानिक रूप से आसुचना संकलन कर उक्त गेंगवार में संलिप्त 03 व्यक्तियो को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाकर तीन दीन की पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तथा घटना मेें शरिक अन्य नामजद मुल्जिमान की तलाष हेतु विषेष टीमो का गठन किया जाकर तलाष की जा रही है।  

1.नाम पता अभियुक्तः-

1. श्री बाबू लाल पिता श्री सोहन जी जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी माल का खेड़ा (रूपपुरा) पुलिस थाना साडास जिला चित्तौड़गढ

2. श्री गुलाब पिता श्री राजमल जी जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी माल का खेड़ा (रूपपुरा) पुलिस थाना साडास जिला चित्तौड़गढ

3. श्री जगदीष जाट पिता श्री चम्पा लाल जी जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सोनियाणा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ