अल्टो कार से 121 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 22 जून। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 121.800 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अल्टो कार से 121 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 22 जून। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 121.800 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त परिवहन एवं भण्डारण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के तहत ए.एस.पी परबत सिह व डी.एस.पी. निम्बाहेडा बद्री लाल राव के मार्गदर्शक में गोकुल डांगी उ.नि. मय टीम एएसआई लेखराज, कानि. जीवन लाल, सुरेन्द्र पाल (विशेष भूमिका), धर्म चन्द्र, सूर्यभान सिंह व महावीर सिह द्वारा शनिवार को नीमच चित्तौडगढ़ हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक अल्टो कार जिसमे चालक बैठा हुआ नजर आया। जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा बावर्दी रूकने का ईशारा किया तो अल्टो कार चालक द्वारा कार की गति बढ़ा कर नाकाबन्दी तोडकर भागा। जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा करने पर कार चालक हडबडाहट में साकरीया गाँव के कच्चे रास्ते पर पत्थरो से टकरा कर कार रूक गई, जो संदिग्ध होने से पुलिस जाप्ता द्वारा नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार की पीछे वाले सीट एवं डिग्गी मे काले रंग के प्लास्टिक के 06 कट्टे में डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन करने पर कुल 121.800 किलोग्राम हुआ। जिसको नियमानुसार जब्त कर अवैध अफिम डोडा चूरा का परिवहन करने वालें कार चालक गणेश लाल पुत्र सुरेश पाटीदार निवासी तालाब के पास डबोक जिला उदयपुर को मौके से डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।