*बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष निलेश जटिया दौरे पर रहे।*

*बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष निलेश जटिया दौरे पर रहे।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 

 

चित्तौड़गढ़। जिले के बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष निलेश जटिया दौरे पर रहे। वहां बड़ी सादड़ी तहसील के केवल पुरा गांव में समीक्षा मीटिंग हुई जिसमें युवाओं ने भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष की टीम से प्रभावित होकर उनके साथ काम करने का आश्वासन दिया और साथ ही बड़ी सादड़ी के युवाओं ने तहसील अध्यक्ष पद हेतु सभी की सहमति से शंभू लाल मेघवाल (छोड़सा) को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसमें  बड़ी सादड़ी तहसील को मजबूत एवम  जागरूक बनाना है  और साथ ही 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती को लेकर भी विशेष चर्चा की गई जिला उपाध्यक्ष निलेश जटिया ने सभी युवाओं की सहमति से शंभू लाल मेघवाल (छोड़सा)को बड़ी सादड़ी तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और वहां पर मौजूद रहे भीम आर्मी टीम जयेश जटिया, राहुल बैरवा, केवल पूरा पंचायत (सरपंच), प्रकाश चंद मीणा (उपसरपंच) राजेंद्र मेघवाल, ऋषि मेघवाल, प्रहलाद मेघवाल, कार्तिक सालवी (बांसी)

, चांदमल मेघवाल,  ,मेघवाल राजेंद्र मेघवाल ,रामेश्वर कुमार सालवी, अनिल कुमार सालवी ,प्रकाश मीणा, प्रमोद सालवी, बबलू मेघवाल, दिनेश मेघवाल, रतन मेघवाल, वीरेंद्र सालवी , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।