*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इकाई कपासन द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में नगर में ढोल नगाड़े के साथ भारत माता की झांकी एवं हाथ में तिरंगे व भगवा लिए रैली का आयोजन किया गया ।*

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इकाई कपासन द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में नगर में ढोल नगाड़े के साथ भारत माता की झांकी एवं हाथ में तिरंगे व भगवा लिए रैली का आयोजन किया गया ।*

कपासन , दिनांक 14 अगस्त 2022 

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इकाई कपासन द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में नगर में ढोल नगाड़े के साथ भारत माता की झांकी एवं हाथ में तिरंगे व भगवा लिए रैली का आयोजन किया गया ।*

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल प्रखंड इकाई कपासन के आह्वान पर संपूर्ण हिंदू समाज द्वारा 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । 

तिरंगा रैली ढोल नगाड़ों के साथ सरोवर हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होते हुए नगर के मुख्य बाजार पहुंची , जहां नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया , तिरंगा रैली नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्थान पहुंची जहां मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित परम शिक्षा विद प्रभु लाल टेलर एवम भवानी शंकर जीनगर द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस विषय में संक्षिप्त में जानकारी प्रदान करते हुए दिवस विशेष के रूप में जानकारी प्रदान की । 

यही विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा द्वारा उपस्थित समस्त जन को भारत को अखंड बनाने का संकल्प दिलाते हुए , भारत को विश्व गुरु एवम सोने की चिड़िया बनाने का आव्हान करते हुए सदैव इस दिशा में प्रयासरत रहने के बारे में बताया । कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार पंवार ने किया । कार्यक्रम में किंग सेना राष्ट्रीय महासचिव सुनील निमावत द्वारा लावारिस अवस्था में घूम रहे गौवंशो को दुर्घटना से बचाने हेतु 1000 रेडियम बेल्ट उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त जन द्वारा भारत माता की आरती की गई । आरती के पश्यात पुखराज चंडालिया द्वारा बिस्कुट एवम नुक्ति का प्रसाद वितरित किया गया ।

कार्यक्रम में किन्नर निलो भुवाजी , बादशाह सिंह , अशोक चंडालिया , महेश पलोड़ , सत्यनारायण पलोड़ , सुनील सोनी , राम लाल अहीर , मुकेश पलोड़ , ओम आचार्य , बबलू सोनी , मुकेश जाट , भंवर बारेगामा , तरुण बारेगामा , मुकेश चाष्टा , अशोक शर्मा , गोपाल माली , राकेश आचार्य , हिमांशु टांक , ओम बुनकर , भरत वैष्णव , धनराज परमार , श्याम वैष्णव , प्रवीण कोठरी , भूरा लाल आचार्य , रोहित बारेगामा , अमन कोठारी , लोकेश वैष्णव , विष्णु रेबारी , चेतन गांचा , शिवम सिंह , भावेश सोनी , कशिश सोनी , नंदिनी सोनी , अंजली सोनी , रिया सोनी आदि उपस्थित रहे ।