कपासन में इंद्रा रसोई घरों का औचक निरीक्षण : चपातियां गर्म तो सब्जी मिली ठंडी , एसडीएम सहित अधिकारियों ने की जांच

कपासन एसडीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ रविवार को कस्बे में संचालित दोनों इंदिरा रसोई घरों का औचक निरीक्षण किया । जिसमें चपातियां गर्म मिली , दाल और सब्जी ठंडी पाई गई । एसडीएम ने रसोई घरों में सब्जी का वार्मर लगाने , पीने के पानी की सही व्यवस्था रखने , साप्ताहिक मीनू चार्ट लगाने के निर्देश दिए । एसडीएम भावना सिंह , तहसीलदार एम . नासीर बेग ने पहले राज मार्ग स्थित बस स्टैंड पर संचालित इंद्रा रसोई घर का निरीक्षण किया । इस दौरान वहां पीने के पानी की सही व्यवस्था नहीं मिली । वहां खाना खा रहे लोगों ने खाने संबधित कोई शिकायत नहीं की । एसडीएम और नगरपालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने वहां थाली लेकर खाना खाया । जिसमें चपातियां तो गर्म थी लेकिन सब्जी और दाल ठंडी थी । संचालक ने बताया की रसोई में चपाती वॉर्मर तो है लेकिन सब्जी का वॉर्मर नहीं हैं । एसडीएम ने वहां सब्जी , दाल गर्म रखने के लिए वॉर्मर मशीन लगाने ओर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
इसके बाद नगर पालिका के बाहर संचालित रसोई घर का भी निरीक्षण किया । वहां भी सब्जी दाल गर्म रखने के लिए वॉर्मर मशीन लगाने और भोजन संबंधित साप्ताहिक चार्ट लगाने संबंधित निर्देश दिए । इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी मौजूद रहीं । निरीक्षण दल में एसडीएम के साथ विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी , नायब तहसीलदार इशाक मोहम्मद , नायब तहसीलदार भूपाल सागर , डॉ धीरज कुमावत , प्रिंसिपल घनश्याम विजयवर्गीय , बिजली विभाग जेईएन अनिरुद्ध सिंह , बसंत चाष्टा सहित नगर पालिका के कर्मचारी साथ में रहे ।