*बजरंग दल जयपुर ने पठान मूवी का पोस्टर जलाकर किया विरोध*

शाहरुख खान की आने वाली पठान मूवी में एक गाना जिसमें हिंदुत्व का प्रतीक भगवा रंग जो कि त्याग और समर्पण का प्रतीक है उस पवित्र रंग को बेशर्म रंग कहकर अपमान किया गया है।

इसलिए बजरंग दल जयपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा पठान मूवी का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस मूवी का विरोध दर्ज कराते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता पिंक स्क्वायर मॉल, राजा पार्क और इसके अलावा पूरे जयपुर में 15 स्थानों पर पहुंचे वहां सभी ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया।

अंत में पठान मूवी का पोस्टर जलाकर सभी फिल्म वितरकों और सिनेमाघरों को चुनौती दी कि यदि पठान मूवी पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में इसके खिलाफ और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और इसके जिम्मेदार सिनेमा हॉल के संचालक और बॉलीवुड के वे कलाकार होंगे जो हिन्दुओं के मान बिन्दुओ का अपमान कर रहे है।

प्रदर्शन में बजरंग दल प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार, महानगर संयोजक सुमित खंडेलवाल, पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता पवन कुमार के साथ अन्य कार्यकर्त्ता रहे।