लम्पी विस्फोट

एक दिन में 26 हजार केस... 1500 गोवंश की मौत
जयपुर | प्रदेश में कोरोना की तरह अब
पशुओं में लम्पी वायरस का विस्फोट
तेज हो गया है। गुरुवार को एक
ही दिन में 26 हजार नए केस आए
जबकि 1500 से ज्यादा गोवंश ने दम
तोड़ दिया। अब विभाग के आंकड़ों
के अनुसार, कुल 1,20,782 गोवंश
संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौतों की
संख्या 5807 पहुंच चुकी है। वहीं, कुल
16 जिले संक्रमण की चपेट में हैं।
सरकारों की ऐसी संवेदनहीनता, बबानों की मौत का तमाशा क्यों देख रही सियासत?
5800 मौतें... राज्य ने अब मांगे टीके,
केंद्र बोला- पहले मदद क्यों नहीं ली?
-
जयपुर | प्रदेश में लम्पी वायरस से मरने वाली गायों
का सरकारी आंकड़ा ही 5800 पार कर चुका है,
जबकि संक्रमित 1.20 लाख से अधिक हैं। लेकिन
इन बेजुबानों को बचाने के बजाय इस पूरे मामले में
केंद्र और राज्य सरकारों संवेदनहीन बनी हुई हैं। इतनी
मौतों के बाद अब जाकर पशुपालन विभाग ने गुरुवार
को केंद्र को पत्र लिखकर गोट पॉक्स वैक्सीन मांगी है।
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (मॉनिटरिंग)
आनंद सेजरा ने बताया कि वैक्सीन की 20 लाख
डोज मांगी हैं। जिलों के अधिकारी इमरजेंसी फंड
से दवाइयां खरीदकर संक्रमित पशुओं को लगाई जा
रही हैं। इधर, गायों को लेकर आक्रामक रहने वाली
भाजपा भी मामले में बच रही है। झालावाड़-बारां
सांसद दुष्यंत सिंह के पूरक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय
डेयरी एवं पशुपालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान
ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि राज्य सरकार
ने हमसे मदद ही नहीं मांगी। समय पर प्रस्ताव दे
तो राजस्थान में लम्पी वायरस का टीकाकरण का
कार्यक्रम शुरू कर दिया जाए। इसके तहत 60% राशि
केंद्र, 40% राज्य को देनी है।
-
• लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को संसद
भवन स्थित कार्यालय में पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम
अफसरों के साथ बैठक की।
मंत्री रूपाला भी स्थिति देखने जल्द जयपुर आएंगे।
रूपाला व मंत्रालय के
अब तक 1.20 लाख गायें संक्रमित
संक्रमित ठीक हुई
जिला
11,855
4,932
जोधपुर
बाड़मेर
जैसलमेर
16,247
3,959
7,317
5,867
4,084
जालोर
पाली
सिरोही
बीकानेर
चूरू
गंगानगर
हनुमानगढ़
अजमेर
नागौर
जयपुर
सीकर
12,244
2,934
1,230
11,565
11,207
22,393
झुंझुनू
उदयपुर
4,320
1,086
9,631
282
1,310
304
सचिव बोले- 15 से
मॉनिटरिंग कर रहे थे
हिंगोनिया में एक दिन में केस दोगुने
जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में भी संक्रमित
गायों की संख्या एक ही दिन में दोगुनी हो गई
है। बुधवार तक गौशाला में 54 गायें संक्रमित
थीं। गुरुवार को 107 हो गईं। इन सभी गायों
को डॉक्टरों की निगरानी में अलग से बाड़े में
रखा गया है। करीब 30 गायें रिकवर हो रही हैं।
गांशाला के दूसरे बाड़ों में करीब 14 हजार गायें
हैं। सभी गायें सड़कों से पकड़कर लाई गई हैं।
4,878
722
9,984
1,457
274
2,003
108
40
मृत
822
1,307
250
708
80
36
646
124
840
126
43
558
9
76
129
10
3,004
718
.
• कुल
1,20,782
42,232
5807
• आंकड़ों में कुचामन सिटी के 5262 केस, 1582 मौतें शामिल।
1
5
47
2 बड़े सवाल
केंद्र से- कोरोना की तरह
खुद पहल क्यों नहीं की?
लम्पी वायरस गोवंश में कोरोना
महामारी की तरह फैला है। यह
16 जिलों को चपेट में ले चुका
है। बड़ा सवाल है कि केंद्र ने जैसे
कोरोना के समय खुद देशव्यापी
लॉकडाउन लगाया। बेजुबानों के
लिए भी खुद पहल क्यों नहीं की?
राज्य से- कोरोना में मॉडल
बना, यहां लापरवाही क्यों?
कोरोना रोकथाम में राजस्थान
मॉडल बनकर उभरा था। लम्पी
के भी ऐसे ही हालात हैं। ऐसे में
रोकथाम, दवाओं के प्रबंधन व
बीमार गोवंश के क्वारेंटाइन में
सरकार लापरवाही क्यों कर रही
गोट पॉक्स वैक्सीन की 20 लाख डोज की डिमांड गुरुव
को ही भेजी गई है। टीके मंगाने में देरी नहीं की। 15 जुल
मॉनिटरिंग कर रहे हैं। -पीसी किशन, सचिव पशुपालन