बिजली की तेज गरगराहट से दूकान में लगी आग, मकानों में आई दरारें- मची अफरातफरी। उनियारा।

बिजली की तेज गरगराहट से दूकान में लगी आग, मकानों में आई दरारें- मची अफरातफरी।  उनियारा।

उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के पलाई में बस स्टैंड पर आकाशीय बिजली की तेज गरगराहट से सुनील कुमार जैन की दूकान में अचानक आग लग गई। आकाशीय बिजली से आग लगने से दूकान में उठे धुआं को देखकर दूकानदारों ने आग बुझाई। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया तथा समय पर आग का पता लगने से बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं एक मकान में दरारे आ गई ,बिजली उपकरण फूंक गए। आकाशीय बिजली की तेज गरगराहट से लोगों में अफरातफरी मच गई एवं लोग रोड़ पर आ गए तथा भीड़ लग गई। वहीं एक युवक का मोबाइल उछटकर नाली में जा गिरा तथा युवक कुछ समय के लिए सुन्न बना रहा। लेकिन जन हानि होनी बच गई।