ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी में पशुपालको में टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखा

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
पत्रकार विष्णु मीणा दौसा
दौसा ग्रामीण 5 अगस्त 2022 शुक्रवार को कालीपहाड़ी पंचायत में पशुचिकित्सा सहायक किशनसिंह चौहान के नेतृत्व में गांवो में पशुपालको के साथ भैंस, गाय, भेड़ बकरियों मेंमौसमी बीमारियों से फैल रहें रोग से बचाव के लिए खुरपका- मुंहपका (FMD) टीकाकरण किया गया l डॉ. किशनसिंह चौहान ने बताया कि टीकाकरण के लिए पशुओं के कान में 12 अंको का पीला रंग का टैग लगाया जा रहा है इसके माध्यम से कई सरकारी योजनाओं का किसानों एवं पशुपालकों को लाभ मिल सकेगा l डॉ. किशन सिंह चौहान ने हाल ही में कालीपहाड़ी जॉइन किया है l इससे पहले तितरवाडा में कार्यरत थे।इस दौरान विजेन्द्र मीना (LSA), डेमोक्रेटिक आदिकिसान महासंघ दौसा जिलाअध्य्क्ष ओमप्रकाश पुरोहितोकाबास, किशनलाल सिर्रा, ईश्वरमल सिर्रा मारवाड़ा, हरलाल, विष्णु, भरतलाल सिर्रा, फूली देवी, अमरपाल, मानसिंग, जम्मुरी देवी, मुकेश, प्रेम देवी, रुक्मणी, मौसमी, दीपक, सहित अनेकों पशुपालक मौजूद रहे l