विशेष अभियान के दौरान फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार

जयपुर दिनांक 26.05.2022 : पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री प्रहलाद सिंह कृष्णियां आईपीएस ने बताया कि दिनांक 01.04.2022 से 31.05.2022 तक वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री अवनीश कुमार शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व एवं श्री देवीसहाय मीणा सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर के सुपरविजन में श्री शीशराम मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में कानि श्री कमलसिंह 9601, कानि, धर्मेंद्र कुमार 9109 की एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर लम्बे समय से फरार स्थाई वारन्टी श्री भुरमल धोबी पुत्र श्री बाबूलाल धोबी उम्र 35 साल निवासी म.न.06 केसर विहार धाबास अजमेर रोड थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।