दोसा से पधारे चित्तौड़ गढ़ दैनिक निहाल समाचार पत्र के ओनर और फाउंडर राधाकिशन कालरा का किया भव्य स्वागत पगड़ी पहना माल्यार्पण कर
दोसा से पधारे चित्तौड़ गढ़ दैनिक निहाल समाचार पत्र के ओनर और फाउंडर राधाकिशन कालरा का किया भव्य स्वागत पगड़ी पहना माल्यार्पण कर
आज दौसा से पधारे निहाल दैनिक समाचार पत्र के ओनर और फाउंडर श्री राधाकिशन कालरा का किया भव्य स्वागत किर खेड़ा में स्थित सिद्धार्थ सिक्योरिटी ऑफिस में जहां पर कई पत्रकार बंधु चित्तौड़गढ़ के मौजूद रहे दैनिक भास्कर शंभूपुरा पत्रकार श्री ओम जैन,ब्यूरो चीफ श्री लक्ष्मण जिनके कंधों पर 6 जिलों का पदभार है ,ब्यूरो चीफ का और श्री मुकेश ब्यूरो चीफ ,चित्तौड़गढ़ श्री शोभा लाल जाट ,रिपोर्टर राशमी श्री कालू राम कुमावत रिपोर्टर , और भी कई महिला पदाधिकारी निहाल दैनिक समाचार पत्र के और कई भाई बंधु रिपोर्टर ब्यूरो चीफ आदि मौजूद रहे कालरा जी ने भी सबका स्वागत अभिनंदन स्वीकार किया और साथ ही यह भी निवेदन किया कि यह फ्लैट फार्म ईमानदारी का प्लेटफार्म है यहां पर आपको पैसा कमाने के लिए नहीं आना है आपको केवल जनहित का कार्य करना हो और सर्वहित का कार्य करना हो तो ही आप पधारे और जिंदगी में कभी भी कोई न्यूज़ हाथ में ले ले तो उस गरीब मजदूर बेबस पीड़ित का वापस उसको न्याय दिलाकर ही पीछा छोड़ें इसके चलते चाहे आपको कितनी ही धमकियां मिले यहां कितने ही प्रलोभन आपको पीछे नहीं हटना है और यदि मेरी जरूरत हो तो मैं ऑन स्पॉट आपके साथ मौजूद रहूंगा आधी रात को आप हमारे फोन करें मैं सुबह होने से पहले आपके पास पहुंच जाऊंगा और मुझसे जो बंनपड सकेगा मैं आपकी मदद करूंगा और यह न्यूज़ प्लेटफार्म निहाल दैनिक समाचार पत्र कोई यूनिट नहीं है यह एक परिवार है और हम उस परिवार के सदस्य हैं इसमें हम सबसे पहले रिपोर्टर का बीमा करवाते हैं क्योंकि अगर वह अपना परिवार छोड़कर हमारे परिवार में मिल रहा है तो हमारी पूरी जिम्मेदारी होती है उसकी पीछे जो फैमिली वह छोड़ कर आता है उसकी जरूरतों को पूरा करने की खुदा ने खासता कोई घटना हो जाए तो आपके परिवार को बीमा के तहत जो राशि आप की बनेगी वह उन्हें प्रदान की जाएगी नियमानुसार आदि ऐसी कई बातें बताई कालरा जी ने और कहा कि बहुत जल्द यह नेशनल न्यूज़ चैनल तो है ही है और भी इस को आगे से आगे बढ़ाया जाएगा बस जरूरत है हम सबको मिलकर एक साथ काम करने की पूरी इमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ