बहुजन समाज एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
बहुजन समाज एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
बहुजन समाज एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न।
चितौडगढ 2 अक्टूबर।
बहूजन कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा पूर्व प्रदेश महामंत्री एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल, पूर्व प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल, पुरुषोत्तम प्रतापगढ़ भगवती लाल धरियावद, भीम सेना जिला प्रभारी शंकर लाल मेघवाल बिलडी, स्वतंत्र लेखक मदन सालवी ओजस्वी, बामसेफ जिला अध्यक्ष अंबालाल सेरसिया, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा प्रदेश सचिव बशीर भाई, आदिवासी एकता परिषद जिला संयोजक बद्रीलाल मीणा, भारत मुक्ति मोर्चा प्रदेश सदस्य रामअवतार मीणा, पहचान संस्था के अब्दुल वाहिद भाई, रामेश्वर लाल ,क्रांति मोर्चा से रामकुमार चावला, देवी लाल मीणा,कन्हैया लाल माली, गोपी लाल तेली, सीता कुमारी खटीक आदि ने कार्यकर्ता आदि के मुख्य संरक्षण में सेमीनार निमबाहेडा में आयोजित हो सम्पन्न हूआ।
पूर्व बसपा प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो कुरीतियों को समाप्त करने में अपना योगदान प्रदान करें।
मुस्लिम मोर्चा के वाहिद भाई ने आपसी भाईचारा कायम रखते हुए देश को एकता मजबूत करना,सामाजिक कार्यकर्ता बालू नायक मोखमपुरा ने अखंडता का पाठ पढ़ाते हुए भारतीय संविधान बचाने का संकल्प दिलाया। भीम सेना के जिला प्रभारी शंकरलाल मेघवाल बिलडी ने अपने संबोधन में कहा कि एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक सामाजिक संगठनों को एक झंडे के नीचे आने की जरूरत बताई। स्वतंत्र लेखक एवॅ सॅरक्षक अध्यक्ष भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी भारत मदन सालवी ओजस्वी ने बाबा साहेब के बताये रासते चलने पर ही बहुजन समाज का विकाश सॅभव हे, समाज में अंधविश्वास आडम्बर रूढ़ीवाद को दूर करने कराने पर जोर दिया।
बहुजन समाज कार्यकर्ता सम्मेलन संयोजक संतोष देवी मेघवाल, पूजा नायक, बालू नायक मोकमपुरा, संतोष सालवी चितोडगढ, सेठी वाल्मीकि ने पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आभार पृथ्वीराज मेघवाल ने जताया सम्मेलन का संचालन अध्यापक मोहनलाल मेघवाल ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारीगण मांगी लाल सोलंकी, बद्री लाल भील, किसन लाल मेघवाल, रामेश्वरम लाल मेघवाल, नरेश सालवी, शॅकर लाल मेघवाल, फिरोज खान, रामअवतार मीणा, राम कुमार मीणा, देवी लाल मीणा, राधेश्याम मेघवाल, मोहन लाल मेघवाल, आनन्द प्रकाश पनुसा, डाक्टर सीता खटीक, संतोष बाई, सेठी वाल्मीकी, पूजा, मोहित सेठी, राहुल मेघवाल, सुनिल मेघवाल, शौकिन मेघवाल, कमल मेघवाल, मनीष मेघवाल, रतन लाल खटीक, रामेश्वर मेघवा ल, बालु नायक, आदि ने समाज में अब जारूकता के सभी प्रयास हों, जहां कहीं भी बहुजन जागरूकता सेमीनार हों,परिवार सहित सभी भाग लेवें।
अब वक्त आ गया कि सभी बहूजन ऐक ताकत के रूप में ऐक साथ हों,
आजादी के 75 वर्ष बाद भी समानता नही होकर जातिय नफरत के शिकार है।
अनकों बहूजन पदाधिकारीगन ने बताया कि हम अपने घर से सुधार की शुरुआत करते हूऐ हम सभी बाबा साहेब के बताए रास्ते पर ही चलें। बहुजन साहित्य भी बहूजन सॅगठन को भेंट किया गया।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
सॅरक्षक अध्यक्ष
भारतीय बहूजन साहित्य अकादमिक भारत
चितौडगढ राजस्थान
2-10-2022