पत्रकारिता के नाम पर दलाली करने वाले होंगे बेनकाब उल्टी गिनती शुरू

पत्रकारिता के नाम पर दलाली करने वाले हाेंगे बेनकाब, उल्टी गिनती शुरू जानिए इनकी कार्यशैली के बारे में - पत्रकार बनकर थानाें में खासकर शहर के कुछ थानाें में एकाध पुलिसकर्मियाें से सांठगांठ कर निपटाते हैं मामले। डीएसपी स्तर के अधिकारियाें तक के नाम पर मांग लेते हैं दलाली। - कभी वकील बनकर फरियादियाें से मिलकर दावा करते हैं सेटलमेंट का। - जमीन और मकान का कब्जा खाली करने-दिलाने के मामले में सेटलमेंट करने के लिए एक-एक लाख रुपए तक वसूलने की मिली है शिकायत। - फंस जाने पर रेवड़ियाें की तरह बांटते हैं चेक, देते हैं चेक के जरिये राशि लाैटाने का आश्वासन। हाल ही में लगभग 50-55 हजार रुपए का ऐसा ही एक चेक आया सामने। - पत्रकारिता के नाम पर केवल काॅपी-पेस्ट। - काेराेना में भी जमकर कूटी चांदी।

पत्रकारिता के नाम पर दलाली करने वाले होंगे बेनकाब उल्टी गिनती शुरू