अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि धनेतकलां निवासी स्वर्गीय श्री पंडित जी मांगीलाल जी की धर्मपत्नी भगवती देवी का स्वर्गवास हो गया है उनकी अंतिम मौक्षधाम यात्रा कल सुबह उनके निवास स्थान से 8:00 बजे रवाना होगी शमशान के लिए
धनेतकलां निवासियों के लिए एक दुखद सूचना सामने आई है पंडित श्री स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी की धर्मपत्नी श्री रामसुख जी की भाभी जी एवं ओम प्रकाश जी दामोदर जी शंभू दयाल जी मुकेश जी नरेंद्र जी की बड़ी मम्मी भगवती देवी का स्वर्गवास हो गया है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और समस्त परिवार तथा ग्रामीण जनों को तथा उनके चाहने वालों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति ओम शांति ओम शांति ????उनकी अंतिम मोक्ष धाम यात्रा उनके निवास से कल गुरुवार सुबह 8:00 बजे शमशान के लिए रवाना होगी????????????
