#मऊ के #दोहरीघाट स्थित सरजू नदी से आज #सावन_मास मे #53_किलो का #चांदी का निकला #शिवलिंग हर हर महादेव

1.

#मऊ के #दोहरीघाट स्थित सरजू नदी से आज #सावन_मास मे #53_किलो का #चांदी का निकला #शिवलिंग

हर हर महादेव ❣️????

नदी की धारा में मिला चांदी का शिवलिंग केवट ने किया साष्टाग प्रणाम

=================================

नदी के किनारे पूजा के पात्र को धोते समय रेत में दबा शिवलिंग देख अचंभित रह गया मल्लाह

◆ शिवलिंग को पूनम निषाद ने अपने सिर पर उठा कर नदी से घर लाई 

#दोहरीघाट_मऊ। दो हरियो की पावन भूमि पर #दोहरीघाट घाघरा पुल के नीचे शनिवार को सुबह दस बजे करीब कस्बा निवासी राममिलन निषाद पुत्र स्वामी निषाद नदि में नहा रहा था। नहा कर वह अपने पूजा करने के पात्र को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकाल रहा था कि उसे रेत के अंदर कुछ होने का आभास हुआ जिस पर उसने वहां पर खोदना शुरू किया जैसे जैसे वह खोदता गया उसको कुछ अद्भत अहसास होने लगा जिस पर वहां नदि में मछली मार रहे कस्बा निवासी रामचन्द्र निषाद पुत्र बगेदन दीना साहनी पुत्र ईश्वर को बुलाया उन लोगो ने रेत में दबी शिवलिंग को देखकर आश्चर्यचकित रह गए इसकी सूचना मिलने पर रामचंद्र निषाद की लड़की पूनम साहनी सवा फीट ऊंचे लगभग 25 से 30 किलो वजन वाले चांदी के शिवलिंग को अपने सर पर उठाकर घर लाई