ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग की सांठ गांठ से हुआ मुख्य बाजार में गठिया निर्माण

ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग की सांठ गांठ से हुआ मुख्य बाजार में गठिया निर्माण

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

विशेष रिपोर्ट दिलखुश टाटावत

देवली। शहर के मुख्य बाजार ममता सर्किल से लेकर अम्बेडकर सर्किल तक हाल ही में हुआ सड़क निर्माण बहुत ही गठिया निर्माण हुआ है l ठेकेदार द्वारा लीपापोती कर एक दिन में सड़क बना दी गई हैं l जिसके चलते सड़क अभी से ध्वस्त होने लग गई हैं l शहर वासियो का आरोप हैं की पीडब्ल्यूडी विभाग की सांठ गांठ से ठेकेदार द्वारा गठिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया हैं l जिसके चलते सड़क एक दिन बाद ही क्षतिग्रस्त होने लग गई हैं l गौरतलब हैं की मुख्य बाजार की ये हालत हैं l गली मोहल्लों का क्या होगा शहर वासियों ने उपखंड प्रसाशन व जिला प्रसाशन से मांग की हैं की उक्त सड़क की जांच करवाकर अच्छा निर्माण करवाया जाए l