प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन की सुनिश्चिता करें- जिला कलेक्टर

प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन की सुनिश्चिता करें- जिला कलेक्टर

(दिलखुश टाटावत)
देवली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार, 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिलेवासियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि 16 फरवरी को पुलिस लाईन ग्राउंड टोंक में, एवं जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बैठक ली एवं सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय पूर्व समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों और आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं एवं संवाद कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी को पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी पुलिस उपाधीक्षकों से समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत सप्लाई की व्यवस्था बनाए रखे। बैठक में एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, एडीएम बीसलपुर हरिताभ आदित्य, सभी उपखंडों के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।