मोसम की मार ने पशुपालक के सपनों पर पेरा

रिपोर्ट राजेन्द्र
आवां। आंधी व बारिश के चलते ग्राम सरदारपुरा में पशुपालक भंवर लाल गूर्जर ने पशुओं के लिए टीन सेट बनाया था जो रात में आंधी से पुरा टिन सेट नष्ट हो गया।पूरी रात मौसम ने ग्रामीणो की नींद ऊडाकर रख दी । बड़ी मुश्किल से पशुपालक ने अपने पशुओं के लिए टीन सेट बनाया था।