104 वर्षीय बुजुर्ग ईदु खां के कूल्हे की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन
(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के लव कुश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कूल्हे की हड्डी (इंटर ट्रोकेंट्रिक फीमर फ्रेक्चर) से पीड़ित टोडारायसिंह निवासी बुजुर्ग ईदू खां (104) का इलाज सफलता पूर्वक किया गया बुजुर्ग का इलाज करने वाले चिकित्सक डा मृत्युंजय शर्मा ने बताया की कूल्हे की हड्डी का फ्रेक्चर को लेकर बुजुर्ग हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे जिनका डॉ.मृत्युंजय शर्मा द्वारा ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।जिसके बाद अब बुजुर्ग पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहा हे एवं बिलकुल स्वस्थ हे। डॉ. नूतन मीना ने बताया की लव कुश हॉस्पिटल देवली शहर का एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हे जिसमे 24 घंटे इमरजेंसी के अलावा ओपीडी ,आईपीडी सेवाएं सुचारू रूप से चालू हे ।जिसमे में आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डा मृत्युंजय शर्मा ,बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा हरेंद्र मीणा,स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा दिव्या गुप्ता एवम दंत रोग विशेषज्ञ डा नूतन मीणा की सेवाएं उपलब्ध हे। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में होता है निशुल्क ईलाज डॉ. हरेंद्र मीना ने बताया की लव कुश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाता है।