रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयों पर बांधी राखी

रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयों पर बांधी राखी

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास व लोक भावना के साथ बनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी। इससे पहले शहर के बाजार में राखी, मिठाई, नारियल, गोला के जमकर बिक्री हुई। वहीं दोपहर डेढ़ बजे बाद मुहूर्त होने के चलते घरों में राखी बांधी गई। बहनों ने नई ड्रेस पहन कर श्रृंगार किया और भाई के माथे पर तिलक कर कलाइयों पर राखी बांधी और श्रीफल भेंट किया। आरती कर भाई की दीर्घायु की कामना की। इसी तरह भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार दिया। इसी प्रकार मौसी, भुआ, धर्म बहनों ने भी अपने भाई, भतीजों, भांजों को राखी बांधी। इससे पहले घरों में महिलाओं ने मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की पूजा की। उधर, रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई। जिसकी वजह से रोडवेज बसों में महिला यात्रियों की खासी भीड़ देखी गई।