खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी राजस्थान रोडवेज, दो यात्रियों की मौत दर्जनों घायल

(दिलखुश टाटावत)
देवली राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर घाड़ थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ के पास राजस्थान रोडवेज की कोटा से जयपुर जा रही बस ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। उक्त हादसे में बस में सवार दो लोगो की मौत हो गई। इसमें महिला यात्री पुलिस कॉन्स्टेबल चंदा है।
वही करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। जिनका दूनी के अस्पताल में उपचार जारी है। वही गम्भीर रूप से घायलों को टोंक के सआदत अस्पताल के लाया गया है। सड़क हादसे की सूचना पर अस्पताल स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया। दरअसल राजस्थान रोडवेज की कोटा से जयपुर जा रही बस जूनिया मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में बस में सवार महिला पुलिस कॉस्टेबल चंदा सहित दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को एम्बुलेंस की सहायता से दूनी ओर टोंक के अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया। तीन घायलों को इलाज के लिए गंभीर अवस्था मे जयपुर रैफर किया गया है।
चालक की बताई यात्रियों ने गलती
सड़क दुर्घटना का शिकार हुई राजस्थान रोडवेज की बस में देवली से बैठी दिल्ली निवासी महिलाओ ने बताया कि बस चालक की गलती थी। उसने खड़े ट्रेलर में ही बस को घुसा दिया और एक्सीडेंट होते ही बस में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी और बचाव में लोग जुट गए। हादसा इतना तेज था कि बस का खलासी साइड का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह है मृतक और घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में चंदा पत्नी सुरेंद्र नायक निवासी हाउसिंग बोर्ड टोंक व मोइन पुत्र हबीब हुसैन जाति अंसारी मुसलमान निवासी मंदिर के पास घंटाघर कोटा है। जबकि घायलों में गोपाल पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी मोर भटियां मेहंदवास, विद्या पत्नी मदनलाल ग्वाला निवासी टोंक, इंदिरा पत्नी मुरली ग्वाला निवासी टोंक, गायत्री पत्नी किशन ग्वाला टोंक, विद्या पत्नी कमल किशोर ग्वाला टोंक, मेवा बाई पत्नी घासीराम भोगतपुरा बिजोलिया, विजय पुत्र पप्पू लाल प्रजापत दाबड़िया बारा, किशन लाल पुत्र काशीराम ग्वाला टोंक, रामदास अग्रवाल पुत्र रघुनाथ अग्रवाल झोटवाड़ा जयपुर, विमल पत्नी राजूलाल खटीक निवासी खटीक मोहल्ला बूंदी व अभिषेक पुत्र अमरलाल मीणा निवासी नयागांव झोपड़ी गंगापुर घायल हुए हैं। इनके अलावा भी कई यात्रियों की छोटी आई है।