महाराणा प्रताप जयंती भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप की नारों से गूंजा शहर

महाराणा प्रताप जयंती भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप की नारों से गूंजा शहर

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। शहर में सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा एवं राजपूत सभा इकाई देवली के महामंत्री रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ महाराणा प्रताप का चित्र सुसज्जित दो घोड़े वाले रथ में विराजमान कर सर्वप्रथम मंत्रोचार द्वारा पूजन अर्चना कके साथ हुआ। शोभायात्रा महाराणा प्रताप सर्किल से शुरू होकर एजेंसी एरिया से परशुराम सर्किल होते हुए एसबीआई चौराहे से छतरी चौराहे होते हुए जगदीश धाम से कीर मोहल्ला ह़ोते हुए अंबेडकर सर्किल से ममता सर्किल होते हुए सीआईएसफ गेट के सामने से एसडीएम आवास होते हुए पेट्रोल चौराहे से आदर्श विद्या मंदिर में जाकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में युवक  ओजस्वी वाणी में जय महाराणा प्रताप की, जय शिवा सरदार की, जय श्री राम के नारों से आकाश को गुंजायमान करते हुए नाचते हुए चल रहे थे। वहीं रास्ते में कई संस्थानों एवं शहरवासियों ने जलपान एवं नाश्ते सहित पानी एवं पुष्प वर्षा कर रैली में शामिल हिंदुओं का हौसला अफजाई किया। इसी दौरान शहर में आये हुए गुरुजी संकीर्तन मंडल जयपुर एवं अभिनव ज्ञानामृत चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदाशंकर जी ने भी शोभायात्रा में शामिल हिंदुओं से कहा कि महापुरुष मरते नहीं हैं, वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहते हैं। इसी के साथ सभी को भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। शोभा यात्रा के समापन अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर में राजपूत समाज देवली द्वारा महा प्रसादी का आयोजन कर शामिल सभी हिंदुओं को पंगत में बैठा कर भोजन करवाया। इस दौरान राजपूत सभा इकाई देवली के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सांडला, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह शक्तावत, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जसवंत सिंह चौहान, प्रखंड मंत्री विशाल राव, बजरंग दल संयोजक कमल राणावत, सह संयोजक तेजेन्द्र पारीक, सुरेंद्र सिंह राणावत, कुलदीप सिंह राजावत, देवेंद्र सिंह थांवला, जितेंद्र चौधरी, विजेंद्र सिंह डाबर, राजेंद्र शर्मा, दिग्विजय सिंह देवली गांव, जितेंद्र मीणा मोरला, गजराज सिंह, विनोद टाक, राजेंद्र सिंह राणावत, नीरज सिंघल, दिनेश जैन, रमेश चास्टा, राजेंद्र गुलानिया, भीम सिंह शेखावत, दिग्विजयसिंह सिरोही, भंवर जय सिंह, भंवर सिंह कंवरावास, सत्यनारायण साहू, मनीराज सिंह, हन्नु बन्ना, संदीप मेवाड़ा, दिनेश शर्मा हिसामपुर, मनीष पाराशर, भारत सिंह हिसामपुर, शिवराज बाउजी, खेमराज चौधरी, बंटी मीणा, भंवर जयसिंह, प्रितपाल सिंह सलूजा, धनराज सुवालका, खेमचंद कोली, दुर्गा वाहिनी संयोजिका मनीषा जैन, प्रमोद मंगल, नरपत सिंह शक्तावत, कपिल जांगिड़, दीपक महेश्वरी, लक्ष्मण सिंह शक्तावत, ललित पांचाल, निहाल सोनी, अजय सिंह शक्तावत, भरत वाल्मीकि,, हनुवंत सिंह, संदीप राजोरा, सांवरा गुर्जर सहित शहर के कई संगठनों के पदाधिकारी एवं हिंदू समाज के नवयुवक शामिल हुए।
इन्होंने किया स्वागत व जलपान व्यवस्थाः-शोभा यात्रा का स्वागत और जलपान की व्यवस्था करने वालों में न्यूक्लियस अकैडमी, भाजपा मंडल, जन सेवा समिति, साहू समाज, ब्राह्मण समाज, भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व आरएसएस सहित कई समाजसेवी व भामाशाहों ने रास्ते में जगह-जगह शरबत, समोसा, ठंडा पानी, फ्रूटी का वितरण किया। इसी के साथ कई स्थानों पर शहर के गणमान्य जनों व दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।