ललिता पारीक डिजिटल शिक्षिका के नवाचारों को शासन सचिव शिक्षा नवीन जैन ने सराहा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शिक्षक अपनी मेहनत और उत्कृष्ट कार्यो से हमेशा ही विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते आया हैं। वर्तमान समय में डिजिटल शिक्षा का दौर हैं । इस दौर मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा (दूनी) में कार्यरत शिक्षिका ललिता पारीक डिजिटल शिक्षण के माध्यम से और खेल आधरित शिक्षण से बालकों का भविष्य संवार रही हैं। अध्यापक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की प्रत्येक शनिवार को विद्यालय मे नो बेग डे के रूप विविध गतिविधियों के माध्यम से खेल- खेल मे शिक्षण करवाया जाता हैं। अध्यापिका ललिता पारीक खेल आधारित शिक्षण से बालकों को सहज ही विभिन्न विषयों से परिचित करवाती हैं। इनके इन नवाचारों को राज्य स्तर पर पहचान मिली हैं। शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन ने अध्यापिका के नवाचारों की प्रशंसा की है और अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेने हेतू आह्वान किया हैं।