ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में बालकों द्वारा बनाई आर्ट एंड क्राफ्ट कला की प्रदर्शनी

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देवली के सहयोग से संचालित किए जा रहे निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप बालकों में रचनात्मक कौशल और कल्पनाशक्ति के विकास के लिए पेंटिंग, आर्ट और व्यर्थ के सामानों से उपयोगी कलाकृति का निर्माण, कहानी लेखन, रंगों के माध्यम से विविध विषयों को लेकर बनाई गई पेंटिंग का आज विद्यालय में प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बालकों में रचनात्मक कौशल, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के विकास में पेंटिंग और कहानी लेखन के माध्यम से हिंदी और गणित विषयों के विविध प्रकरणों को बालकों में खेल आधरित शिक्षण प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से विकसित किया जा सकता हैं। अध्यापक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देवली की ओर से दिनाँक 17 मई से ही विद्यालय में शिविर का संचालन विवेक सर, कैलाश चौधरी और अशोक गुर्जर के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं जिसमें बालक उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, रामप्रसाद प्रजापति वरिष्ठ अध्यापक और अभिभावकों ने किया और काफी सराहना की।