वर्क टीम करेगी रामनवमी की यात्रा का स्वागत

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर l वर्क राजस्थान चेप्टर की टीम आपसी प्रेम, विश्वास और सौहार्द हेतु रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली यात्रा का स्वागत करेगी। वर्क हेड लाइक हसन के नेतृत्व में मुस्लिम महिला तथा पुरुष की टीमें सुरजपोल पर यात्रा का स्वागत फल फ्रूट्स तथा पुष्प वर्षा के साथ करेंगी। सैयद असगर अली ने बताया कि आपसी सौहार्द के उद्देश्य से वर्क पहले भी इस तरह के कार्य करता रहा है।
ज्ञात रहे की वर्क टीम ने चेटीचंड त्यौहार पर छोटी चौपड़ पर भी स्वागत किया था, तथा कश्मीरी पंडित भाइयों को फिर से स्थापित करने हेतु मुस्लिम महिलाओं का शांति मार्च भी निकाला था। वर्क संस्था सतयुग के आगमन हेतु कार्यरत है। इस उद्देश्य बाबत अपने पत्रकार भाईयो को रविवार सांय 6 बजे सूरजपोल पर बने कैम्प पर भेजने की कृपा करें। उपरोक्त जानकारी सैयद असगर अली द्वारा दी गई l