भारत रतन बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा
हरियाणा l महेंद्रगढ़ जिले में सरकार द्वारा संचालित सोसायटी फॉर एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एकटीविटिज (सेवा), वरिष्ठ नागरिक सेवा केन्द्र (वृद्ध आश्रम) के 25 वृद्ध पुरुषों व महिलाओं के साथ साथ नांगल चौधरी, सेका व अटेली नांगल में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के प्रधान एवं पूर्व चीफ मैनेजर चन्दन सिंह जालवान, सर्व समाज के महासचिव बिरदी चंद गोठवाल व कानूनी सलाहकार एडवोकेट भीम सिंह दहिया, एडवोकेट विपिन चौधरी, जिला पार्षद सुनिता वर्मा, प्रमोद कटारिया व अन्य गणमान्य लोगों के साथ मनाने का सुअवसर प्राप्त हुआ ।