पालीवाल दंपत्ति की स्मृति में किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

पालीवाल दंपत्ति की स्मृति में किया  नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

संवादाता बंशीलाल धाकड़ राजपुरा 

9 अगस्त 

निंबाहेड़ा, हितकारी सेवा संस्थान एवं भंडारी उत्सव उत्सव के संयुक्त तत्वाधान में हुआ हितकारी सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वर्गीय दंपत्ति की स्मृति में पुत्र कैलाश, पारस, दिनेश एवं विकास के सौजन्य से दर्शन रोग के परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव सत्यनारायण ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल क्षेत्र में *मोतियाबिंद मुक्त मानव समाज* के माध्यम से विभिन्न सेवा प्रकल्प के माध्यम से चलाए जा रहे हैं, शिविर के निदेशक मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भेरू लाल धनगर, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कैलाश सिंह झाला, जिला उपाध्यक्ष मोर्चा मोर्चा नागेंद्रपाल जीनगर, उपसरपंच शंभूलाल लोहार, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष शंभूलाल धाकड़, शक्तिकेंद्र मंत्री लालचंद जाट पूर्व उपसरपंच वैद्य लाल धाकड़, कन्हैया लाल गढ़वाला, कैलाश धाकड़, युवामोर्चा मंडल के मंत्री पादरी पारसणा, गायरी ने दीप विध्वंस किया। कैंप प्रभारी महेश चारण ने बताया कि शिविर में जेके डेटा प्लांट के सीएसआर नामांकन के मासिक चल चिकित्सा इकाई बीपी, शुगर एवम हिमोग्लोबिन की जांच और कुल 86 दस्तावेज शामिल हैं। 45 महिला व 41 पुरुषों को रोग ऑफर दवा वितरण की तथा उत्सव में कुल 142 महिलाओं व 41 पुरुषों को रोग ऑफर दवा वितरण की जांच के लिए 43 मरीजों को पंजीकृत किया गया। इस अवसर पर पटेल देवनारायण, अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, रामनारायण, चतुर्भुज , शंभू लाल भगवान लाल, बाबू लाल चारण, श्रवण चारण, ऋषि धाकड़, मित्र लाल धाकड़, चारण, राहुल, धीरज, हर्षित, दक्ष, उपस्थित थे।अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने व्यवसाय किया, शिक्षा एवं ग्रामवासियों का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए व्यंजक।