गोमाना मे हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
13 मई
छोटीसादड़ी शिविर सम्पन्न होने तक हुआ 165 युनिट रक्तदान । ये शिविर स्वर्गीय श्री राजमल जी कुमावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र मनोहर कुमावत एवं समस्त ग्रामवासी गोमाना के द्वारा किया गया। शिविर सेवा उदयपुर के तत्वावधान में लगाया गया कुमावत वारी परिवार के सहयोग से सेवा उदयपुर के प्रहलाद जणवा ने बताया कि इस शिविर में 165 युनिट्स रक्त एकत्र हुआ। इस में तीन टीमों ने रक्त संग्रह किया। महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर 77 युनिट्स, राजकीय जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ 30 युनिट्स, सांवलिया चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ 56 युनिट रक्त संग्रह किया। समाज सेवी मनोहर जी कुमावत व वारी परिवार ने पहले भी मानवता पिडिता के लिए रक्त दान शिविर आयोजित करवाया। इस शिविर में दिपक पाटीदार ने 10 वी बार लाला पाटीदार ने 35 वी बार पुरण जणवा ने 11वी बार घनश्याम ने 25 बार, प्रहलाद चोहान खेड़ा ने 21 वी बार डोनेशन किया। मनोहर कुमावत ने 13 वी बार डोनेशन किया और सुनिल एंव गोविन्द दोनोें संगे भाईयों ने एक साथ डोनेशन किया।